जसवंतनगर , इरशाद अहमद को नगर पालिका जसवंतनगर ने पीएम स्वानिधि व स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया

जसवंतनगर। रेहड़ी-पटरी, स्ट्रीट वेंडर्स  के संगठन  ‘नासवी’ के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  इरशाद अहमद को नगर पालिका जसवंतनगर ने पीएम स्वानिधि व स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना का

ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। पालिका अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने  उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। रेहड़ी पटरी और वेंडर्स  के लिए  पीएम स्वनिधि एवं इनसे संबंधित शासन की योजनाओं के प्रति  उनसे जागरूकता  पैदा करने और इन योजनाओं का लाभ पत्रों को दिलवाने  की उम्मीद की गई है।

इसके साथ-साथ नगर की विक्रय समिति टीवीसी के सदस्य भी नामित किया  गया है।  पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली सहित अनेक लोगों  ने उन्हें बधाई दी है।

—–

Related Articles

Back to top button