भाजपा नेता की पत्नी को दी फोन पर धमकी

पीड़िता रिकार्डिग के साथ पहुची थाने,दी तहरीर

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- जिला पंचायत के वार्ड नम्ब 3 से भाजपा से चुनाव लड़े धारा सिंह कठेरिया की पत्नी को नामजद ने फोन पर जाति सूचक गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के मोबाइल पर सब रिकार्ड हो गया। पीड़िता ने बताया कि नामजद पहले भी पति पर हमला कर चुका है। पीड़ित महिला ने थाने आकर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम महिगवा निवासिनी पीड़िता सरिता पत्नी धारा सिंह कठेरिया ने बताया कि वह वाहर नौकरी करती है। गांव के ही संजीव शाक्य पुत्र विक्रम सिंह ने उसके मोबाइल पर जाति सूचक गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।आरोपी पहले पति पर भी हमला कर चुका है।पीड़िता ने बुधवार को थाना प्रभारी बेगराम कश्यप से मिलकर नामजद के खिलाफ़ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी पर कार्यवही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button