जाम की समस्या को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम हेम सिंह को ज्ञापन पत्र सौपा

अरुण दुबे

भरथना

बुधवार को एसडीएम हेम सिंह को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल भरथना द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि कस्बा क्षेत्र अंतर्गत इटावा-बिधूना मार्ग पर स्थित जवाहर रोड, आजाद रोड आदि मुख्य मार्ग के  सार्वजनिक स्थानों प्राइवेट बस व ऑटो चालक अनाधिकृत रूप से अपने वाहन खड़े कर मार्ग अवरुद्ध किए रहते है।जिसके कारण  जाम की समस्या से बनी रहती है,मुख्य मार्गो पर जाम होने से एक ओर जहां आमलोगों के आवागमन में बेहद असुविधा होती है वही मार्ग किनारे स्थित दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ज्ञापन पत्र देने के दौरान अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी, संरक्षक दिवाकांत शुक्ला,उपाध्यक्ष आशीष चौधरी सोनी,उमेशचंद्र गुप्ता,विपिन पोरवाल छोटे,कोषाध्यक्ष इमरान,अविरल गुप्ता,सुमित गुप्ता,अजय पोरवाल बॉबी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button