औरैया बबूल के पेड़ में लटकी मिली अधेड़ की लाश

बिग बेकिंग न्यूज़:-:जनपद औरैया

फफूद

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया जिले के फफूँद थाना क्षेत्र के मिरगावा में एक व्यक्ति का शव सड़क के किनारे बबूल के पेड़ से लटकने की सूचना सुबह गांव में आग की तरह फैल गई ।गांव बालों ने जाकर देखा तो वह शव सुरेश दिवाकर उम्र 47 बर्ष के रूप में पहचान हुई सुरेश काफी समय से अपने घर मे नही रहा करता था ।वह गांव के ही राम सुदर्शन के पास रहा करता था।आज उसका शव पेड़ से लटकते हुए मिला सुरेश के पिता ने बेटे को मारकर लटकाने का आरोप लगाया है।वही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोरस्मार्टम के लिए भेज दिया और पोरस्मार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button