ओरैया,दो दिन से गायब युवक का शव तालाब मे मिलामें मिला

के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

,औरैया,,,2 दिन से गायब युवक का शव तालाब में मिला परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 2 दिन पहले घर आते समय हुआ था गायब ।पत्नी ने बताया कुछ लोगों से दो दिन पहले हुआ था मृतक का विवाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अनंतराम सोनाक्षी की घटना।मजदूरी करके करता था परिवार का भरण पोषण।आखिर में उसकी किसके साथ किस बात को लेकर लोग उसे तलास रहे थे। क्यों उसके घर तक उसे खोजते हुए आए और परिवार के अनुसार जान से मारने की बात कह कर चले गए ।जबकि परिवार के लोग पत्नी बच्चे कोई नही जानता था ।आए हुए लोगों को

वही चार मासूम बच्चों से पिता का छिना सहारा
जी हां पूरा मामला है अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अनन्तराम सोनासी का जहाँ महेंद्र कठेरिया दो दिन पहले घर आते समय हो गए थे गायब परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन नही मिला गांव के कुछ लोग तालाब की तरफ गए तो एक शव देखा जिसकी जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई ।देखा तो वह महेंद्र का शव था ।महेंद्र की पत्नी ने बताया दो दिन पहले तीन लोग आए हुए थे।पूछते हुए मेने मना किया घर पर नही है।तो यह लोग जान से मारने धमकी देते हुए चले गए ।कौन लोग थे उन्हें हम नही जानते ।महेन्द्र मजदूरी करके अपना अपने चार वच्चो का पेट पालता था ।पता नही किस की दुश्मनी थी ।परिवार में मासूम बच्चों का रो रो का बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button