बॉक्स ऑफिस पर RRR की पिटाई करने के बाद अब फिल्म ‘तानाजी’ का रिकॉर्ड तोड़ने में लगी ‘द कश्मीर फाइल्स’

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की एडवांस बुकिंग का हल्ला मचते ही निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ताप कमजोर पड़ने लगा है।

हालांकि, इस मेगा बजट फिल्म के आने के शोर में भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने मोर्चा नहीं छोड़ा है। फिल्म ‘राधे श्याम’ और ‘बच्चन पांडे’ को मुकाबले से बाहर कर देने वाली इस फिल्म को लगातार तीसरे हफ्ते एक मेगा बजट फिल्म ‘आरआरआर’ से भिड़ना है।

हिंदी में रिलीज होने वाली फिल्मों में लगातार 13वें दिन तक शानदार कारोबार करने वाली फिल्मों में फिल्म ‘बाहुबली2’ नंबर वन पर है। इसने रिलीज के 13वें दिन 17.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर से लेकर चौथे नंबर तक आमिर खान की फिल्में शामिल हैं।

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन अब 198 करोड़ रुपये हो चुका है। गुरुवार को फिल्म ने 200 करोड़ का घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई का रिकॉर्ड बना लिया है और इसी के साथ अजय देवगन की 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ के बाद से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो सौ करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ये पहली फिल्म बन गई है।

 

Related Articles

Back to top button