*औरैया,जर्जर सड़क से राहगीर परेशान, अधिकांश होती रहती दुर्घटनाएं*

प्रशासनिक उपेक्षा के चलते जर्जर मार्ग पर गिरकर रोज राहगीर हो रहे चुटहिल*

*औरैया,जर्जर सड़क से राहगीर परेशान, अधिकांश होती रहती दुर्घटनाएं*

*प्रशासनिक उपेक्षा के चलते जर्जर मार्ग पर गिरकर रोज राहगीर हो रहे चुटहिल*

*दिबियापुर,औरैया।* भले ही विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में विकास की इच्छाशक्ति नहीं होने के चलते असेनी से बेला को जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर आसू बहा रहा है। जनपद औरैया को कन्नौज से जोड़ने वाली इस सड़क से हजारों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। सड़क में जगह-जगह बने गढ्ढे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बया करती है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसा भी होता रहता हैं, वहीं लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क मरम्मत का काम चलाऊ दिखावा कर जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली जाती है, परंतु कुछ दिन बात स्थिति जस की तस हो जाती है। जिसका हर्जाना लोगों को अपनी जान की कीमत देकर चुकाना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की माग जोर शोर से नहीं उठाया। लेकिन उनकी आवाज सुननेवाला शायद कोई नहीं है। तभी तो इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क कोढ़ में खाज बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से जर्जर मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button