*औरैया,नाजायज असलहे, अवैध शराब के साथ कई वाँछित गिरफ्तार*

*औरैया,नाजायज असलहे, अवैध शराब के साथ कई वाँछित गिरफ्तार*

*दिबियापुर ,औरैया।* थाना दिबियापुर के उ0नि0 विशम्भर नाथ पाण्डेय द्वारा अभियुक्त अतुल उर्फ रफ्तार पुत्र मनोज कुमार निवासी कन्नो थाना फफूँद जनपद औरैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अभियुक्त विभिन्न धाराओं के अलावा जानलेवा हमला की धारा में वांछित था। इसके अलावा आयुध अधिनियम में भी वाँछित था। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद 315 बोर नाजायज असलहा व 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। वहीं थाना एरवाकटरा के उ0नि0 धनपाल सिंह द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त राकेश पुत्र मेवाराम, मिथलेश पुत्र बुद्देलाल, राज कुमार पुत्र मेवालाल, अंजू पुत्र राकेश कुमार निवासीगण ग्राम अझारा थाना ऐरवाकटरा, राजेश पुत्र सूबेदार ग्राम झरिया थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात गिरफ्तार किया गया, जो विभिन्न धाराओं में थाना एरवाकटरा मे वाछिंत थें। वहीं उ0नि0 प्रशांत कुमार द्वारा अभियुक्त संजू पुत्र स्वरूप निवासी मड़ापुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 35 क्वार्टर नाजायज देशी शराब के बरामद हुई।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button