यूपी की होली में देखने को मिलेगा BJP की जीत का रंग, लखनऊ में बढ़ी ‘बाहुबली’ और ‘भगवा गुजिया’ की डिमांड

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत की खुमारी हर तरफ देखने को मिल रही हैं. जहां बाजार में मोदी  और योगी के रंग और पिचकारियों से बाजार पटे हुए हैं तो हलवाईयों की दुकानों पर सजी मिठाईयां भी पीछे नहीं हैं.

लखनऊ में यहां के प्रसिद्ध हलवाई की दुकान में भगवा गुजिया  भी बिक रही हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. होली पर गुजियों की मिठास का मजा अलग ही होता है. इस त्योहार पर खासतौर से गुजिया बनाई जाती हैं. लखनऊ में एक हलवाई ने भगवा गुजिया बनाई हैं. इस मिठाई की दुकान पर आपको कई तरह की मिठाईयां सजी हुई दिख जाएंगी.

लखनऊ में इन भगवा गुजियों की जबर्दस्त मांग देखने को मिल रही है. एक खरीददार ने बताया कि “मुझे यहां कि मिठाइयां बहुत पसंद हैं और यहां पर बाहुबली और भगवा गुजिया भी तैयार की गई हैं, जो लोगों को आकर्षित कर रही हैं.”

 

Related Articles

Back to top button