फिरोजाबाद एक्सप्रेस वे- अलग-अलग हादसे में एक की मौत, चार घायल
नरेंद्र वर्मा
शिकोहाबाद। बिहार से दिल्ली जा रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कार सवार एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अनियंत्रित होकर पलटी अन्य कार में दो लोग घायल हो गए। यह कानपुर से गाजियाबाद जा रहे थे। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर बिहार के लिए रवाना हो गए।
गिरजानंदन (63) पुत्र बालेश्वर शर्मा अपनी कार से जहानांबाद बिहार से दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ उनका बेटा रजनीकांत कुमार (40) और बेटी रीतू कुमारी (20) भी थे। गाड़ी को बेटा रजनीकांत चला रहे थे। सभी लोग बिहार से दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान मटसेना थाना क्षेत्र अंतर्गत 46 किलो मीटर के समीप अचानक कार अनियंत्रित हो गई और डिबाइडर से टकरा कर पलट गई। जिससे कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने गिरजानंदन को मृत घोषित कर दिया और घायल बेटा और बेटी को भर्ती कर लिया। हादसे की जानकारी होते ही परिजन आगरा पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को बिहार ले गये।
दूसरी घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 56 किलो मीटर के समीप हुआ। यहां कानपुर से गाजियाबाद जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों में जुवैद (25) पुत्र जाहिद और श्याम गोपाल (40) पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी यूपीसीआईडीसी कॉलोनी गाजियाबाद शामिल हैं। इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।