जिले में 18 केंद्रों पर दो पालियों में 14266 अभ्यर्थी देंगे पीईटी परीक्षा
डीएम, एडीएम व एसपी ने की बैठक
प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
कन्नौज। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पीईटी परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि जनपद कन्नौज में 18 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 14266 अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की जानी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, नकल विहीन एवं विवाद रहित संपन्न कराए जाने हेतु सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित संबंधित केंद्र व्यवस्थापक को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को संपन्न कराए जाने हेतु शासन स्तर पर 4 विभिन्न कार्यदायी संस्थाएं भी नामित की गई है जिसमें प्रश्न पत्र कार्यदायी संस्था, परीक्षा संचालन कार्यदाई संस्था, परीक्षा सुरक्षा कार्यदा, ई संस्था एवं परीक्षा परिणाम कार्यदायी संस्था का चयन किया गया है जिसमें प्रश्न पत्र एवं परीक्षा परिणाम करदाई संस्थाएं गोपनीय रखी गई है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिए एवं महिला अभ्यर्थियों हेतु गेट पर चेकिंग महिला पुलिसकर्मी द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए।
तदोपरांत अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार द्वारा परीक्षा के सफल सम्पन्न कराने हेतु आयोग से आये निर्देशो के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी नामित अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को प्रक्रिया से अवगत कराया। इस दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा नामित जिला प्रबंधक डॉ हेमेंद्र सिंह द्वारा भी सभी को परीक्षा संबंधित आवश्यक बातें बतायीं। बैठक के दौरान समस्त केंद्र व्यवस्थापक, समस्त सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।