इटावा देशी शराब के ठेके से38पेटी के साथ सीसीटीवी कैमरे भी चोरी

*देशी शराब के ठेके से38पेटी के साथ सीसीटीवी कैमरे भी चोरी*
जसवंतनगर। देसी शराब के ठेके से 38 पेटी शराब व नगदी रजिस्टर कैमरे चोरी हो गए।
घटना बीती रात की बताई गई है जब जसोहन बगिया में देसी शराब का ठेका बंद कर उसका संचालक अपने घर चला गया तो रात में ताला तोड़कर उसमें रखी 38 पेटी देसी शराब और कुछ नगदी के साथ रजिस्टर और कैमरे चोरी कर लिए गए। ठेका संचालक रजत यादव पुत्र हरिश्चंद्र निवासी घटिया अजमत अली इटावा ने बताया कि सुबह जब ठेके पर पहुंचा तो ताला टूटा देख चोरी की जानकारी हुई। बीती शाम को उसके ठेके पर क्षेत्र का ही एक नामजद व्यक्ति आकर गाली गलौज करते हुए कह गया था कि दारु पिला दो नहीं तो तुम्हारी दुकान रहने नहीं दूंगा इसलिए ठेका संचालक का कहना है कि उसे यकीन है कि उसकी दुकान में उसी नामजद व्यक्ति ने चोरी की है। पीड़ित ठेका संचालक ने थाना पुलिस को नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।सेल्समैन रजत यादव ने बताया कि जब निरीक्षक रण बहादुर सिंह, आबकारी निरीक्षक विमलेश कुमार जाँच करने केलिये पहुँचे तो ठेके से कुछ दूरी पर सरसों के खेत में कुछ पेटी शराब, जूते, लाइटर, खाली पौआ बरामद हुए हैं।