सिद्धू के ‘पुलिसवाले की पैंट गीली’ वाले बयान पर बढ़ा विवाद, चंडीगढ़ के एक पुलिस अधिकारी ने भेजा मानहानि का नोटिस

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पास रिवाल्वर रखते हैं.  उनसे इससे संबंधित सवाल पूछा गया था तो उन्होंने खुद रिवाल्वर और राइफल रखने की वजह का खुलासा किया था.

मुख्यमंत्री योगी ने साल 2014 के लोक सभा चुनाव में अपने एफिडेविट में भी रिवाल्वर रखने की जानकारी दी थी. उन्होंने एफिडेविट में ये भी बताया था कि उनके पास जो रिवाल्वर है उसकी कीमत 1 लाख रुपये और राइफल 80 हजार रुपये की कीमत वाली हैं.

एक टीवी शो पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब सवाल पूछा गया था कि आपके पास 80 हजार रुपए की राइफल क्यों है? तो इसके जवाब में सीएम ने कहा था- चूंकि हम सन्यासी है इसलिए हमारा शास्त्र और शस्त्र दोनों का ही प्रशिक्षण होता है.

उन्होंने उस दौरान कहा था कि, “एक माला जपने के लिए होता है और एक भाला चलाने के लिए भी होता है. दोनों को ही हम साथ लेकर चलते हैं, वो हमारे साथ है और रहेगा भी, हालांकि मैं कभी इसका इस्तेमाल नहीं करता हूं.”

Related Articles

Back to top button