इटावा- भरथना- भ्रमण को निकली अमृत महोत्सव रथयात्रा का जगह-जगह लोगों ने बडे हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।

भरथना- भ्रमण को निकली अमृत महोत्सव रथयात्रा का जगह-जगह लोगों ने बडे हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।

अमृत महोत्सव रथयात्रा ने विकास खण्ड क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में भ्रमण कर राष्ट्र भावना से प्रेरित सन्देशों का प्रचार-प्रसार किया। रथयात्रा ने ग्राम मंगूपुर, रमायन, पाली, अदलीपुर, ऊमरसेंडा, सालिमपुर, सैंफी, कुसना, सरैया, सिंहुआ, बहादुरपुर, बाहरपुर, नगला जलाल, घमुरिया, साम्हों, महमूदपुर, निगोह ईकारपुर, नरैनी, कन्धेसी, मल्हौसी, कटहरा, दासीपुर सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण अंचलों में भ्रमण किया। इस दौरान कई ग्रामों में लोगों ने रथयात्रा को रोककर उसका स्वागत किया। वहीं नरैनी मंे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी ने भी अमृत महोत्सव रथयात्रा का पुष्प वर्षा के साथ व पूजन अर्चन कर स्वागत किया। इस दौरान अमित मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, अश्वनी शुक्ला, शिशुपाल शाक्य, संजीव शाक्य, प्रतीक चौधरी, सत्यपाल त्रिपाठी, माई दयाल दिवाकर समेत ग्रामीणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो-

Related Articles

Back to top button