इटावा चकरनगर गौहानी, पूर्व की भांति इस वर्ष भी मेले की तैयारियां जोरों पर

 

(डॉ0एस0बी0एस0 चौहान)
चकरनगर/इटावा। गौहानी ग्राम पंचायत अंतर्गत कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर 24 नवंबर से शुरू होने वाले श्री नरसिंह मेला की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। मेला नरसिंह मंदिर के सामने विशाल मैदान पर स्वर्गीय श्री रघुबीर सिंह चौहान की पुण्य स्मृति में लगता है,जिसमें करीब सैकड़ों दुकानों के अलावा विभिन्न तरह के झूले, सर्कस, मैजिक शो, मौत का कुआं आदि लगते हैं।मेला समिति के अध्यक्ष स्वयंवर सिंह चौहान ने बताया कि दुकानों के आवंटन का कार्य पूरा हो चुका है तथा उनकी लाइनिंग भी डाली जा चुकी है वहीं कई दुकानों के लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मेले में लगने वाली दुकानों में बर्तन, लोहा सामान, खिलौने, कपड़ा, सर्राफा आदि की प्रमुखता होती है। इसके अलावा चाय पान स्वल्पाहार से लेकर भोजनालय व्यवसाई तक मेले में व्यवसाय करते हैं।हाईटेक होते इस युग में भी श्री नरसिंह मेले ने अपनी ग्रामीण संस्कृत को बरकरार रखा है। आज भी गांव के लोग श्री नरसिंह मंदिर को बड़ी ही दयालुता श्रद्धा भक्ति के साथ स्मरण करते हैं। मेले में ग्रामीण संस्कृति झलकती है। टीवी,वीडियो, सीडी से लेकर लैपटॉप पर उपलब्धता के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोगों को महारास लीला में श्री भगवान की झांकी प्रस्तुत कर भक्तों के अंदर श्रद्धा भाव की पुनरावृति की जाती है।मनवीर सिंह चौहान मेला प्रबंधक ने बताया कि मेला में हर दुकानदार की सुरक्षा का मेला समिति की तरफ से पूरा प्रबंधन होता है कहीं भी किसी भी दुकानदार को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पडता है।मेला प्रबंधक ने बताया कि यह कार्यक्रम अनवरत चलता हुआ 1 दिसंबर को समाप्त होगा।

Related Articles

Back to top button