औरैया , थाना बिधूना में ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए बच्चे को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया

औरैया थाना बिधूना में ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए बच्चे को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया

 

औरैया, आज आफताब चिस्ती निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया कस्बा बिधूना में सामान की खरीदारी करने आये थे तभी बाजार में उनका 03 वर्षीय बेटा उबैत चिस्ती गुम हो गया जिसकी सूचना उन्होने थाना बिधूना में दी। इस सूचना पर तत्काल थाना बिधूना पुलिस द्वारा लाउड स्पीकर व अन्य माध्यम से सराहनीय प्रयास करते हुए बच्चे को खोजकर सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया। परिजन बच्चे को पाकर बहुत खुश हुए तथा औरैया पुलिस को धन्यवाद दिया।

ए, के, सिंह संवाददाता

Related Articles

Back to top button