मेरठ खेतों में पराली जलाने के बाद और दिवाली पर पटाखे चलाने के बाद बढ़े प्रदूषण को कम करने में जुटा नगर निगम
मेरठ खेतों में पराली जलाने के बाद और दिवाली पर पटाखे चलाने के बाद के प्रदूषण से वेस्ट यूपी में भी आसमान में प्रदूषण की एक सफेद चादर नजर आती है ऐसे में बात अगर मेरठ जिले की करे तो प्रदेश के 10 मोस्ट पोल्यूटेड सिटीज में दसवें नंबर पर है। शनिवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 344 रहा। ऐसे में मेरठ के नगर निगम ने भी प्रदूषण कम करने के लिए कमर कस ली है जिसके चलते नगर निगम इन दिनों मल्टी फंक्शन वॉटर स्प्रिंकलर एप्लीकेशन का उपयोग कर रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से नगर निगम की टीम अलग-अलग चौराहों पर जाकर पानी का छिड़काव कर रही है ताकि मिट्टी और धूल को हवा में उड़ने से रोका जा सके।
शनिवार से पानी के छिड़काव नगर निगम के द्वारा शुरू कर दिया गया जिससे मिट्टी और धूल को हवा में उड़ने से रोका जा सके इसके लिए नगर निगम ने सभी जोनों में मशीनें भी लगा दी है। नगर निगम के सभी वार्डों में टैंकर और स्प्रिंकलर मशीन से छिड़काव किया जा रहा है।