हमीरपुर -बिछु गैंग का सरगना 25000 का इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

हमीरपुर में 2 दिन पूर्व हुई पेट्रोल पंप में फायरिंग करने वाले बदमाश बिछु गैंग के लोग पुलिस मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने मुख्यालय के पुलिस लाइन सभागार में कर किया घटना का खुलासा।

पूरा मामला जरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पेट्रोल पंप का है, जहां पर 10 नवंबर को पेट्रोल पंप मालिक एवं उनके कर्मचारियों पर बिच्छू गैंग के सदस्यों ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था, और पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की थी, यह घटना बिच्छू गैंग के सरगना
25000 रुपये का इनामी एवं गैंगस्टर एक्ट का अपराधी वीरपाल, बंटा और उसके साथियों द्वारा की गई थी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, वही पुलिस को जानकारी मिली कि 12 नवंबर को आरोपी रात में है, और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, सूचना मिलते ही सी ओ सरीला के नेतृत्व में गठित स्वाट टीम बजरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे एक सिपाही जख्मी हो गया पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई, जिसमे वीरपाल उर्फ बंटा के पैर में गोली लगी हैं, जिसके ऊपर कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं, वही गैंग के दोनों सदस्य राज राजपूत और उसके साथी को जरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया, पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

 

Related Articles

Back to top button