हरदोई बिना लाइसेंस के चल रहे प्रतिष्ठान को 510 किग्रा सरसों के तेल के साथ गोदाम सहित सीज किया गया

 

हरदोई ।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग हरदोई द्वारा दशहरा एवं नवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर मिलावटी खाद्य पदार्थ के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस के क्रम में अभिहित अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में सदर बाजार में छापामार एक सेम्पल जितेंद्र कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ सरसों के तेल का संग्रहित किया तथा खाद्य लाइसेंस के बिना संचालन पर कार्रवाई की गई तथा लगभग 34 टीन (510 किग्रा) सरसों का तेल गोदाम सहित सीज कर दिया गया।
जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 76500 है इस कार्रवाई के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अजीत सिंह रामकिशोर,अनुराधा कुशवाहा तथा पुलिस बल मौजूद रहा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा साथ ही साथ ही जेल हरदोई को आपूर्ति किए जाने वाले खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता भी चेक की गयी।
श्रीश अस्थाना
तहसील रिपोर्टर संडीला हरदोई
दैनिक माधव संदेश न्यूज़
मो● 08808644351

Related Articles

Back to top button