ओरैया बिजली की अघोषित कटौती से कंचौसी व आसपास के लोग हलकान
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया
सड़क पर उतरे कटौती से परेशान उपभोक्ता।
कंचौसी/ औरैया कंचौसी रेल बाजार क्रासिंग रोड नहर बाजार आदि आसपास ग्रामीण बस्ती मे पिछले दो सप्ताह से दिन रात बिजली कटौती से आम जनजीवन उमश भरे इस मौसम मे प्रभावित है तो वही दूसरी ओर छोटे मोटे कारखाना बंद होने से लोगो के काम धन्धा चौपट है जिससे अधिकतर परिवार मायूस व निराश है वहीं नवरात्र के इस पावन अवसर पर कस्बे में की कई जगह माता रानी के झांकी दर्शन व जागरण पंडाल सजे हैं जिन पर भी बिजली कटौती का सीधा असर दिखाई पड़ रहा है।
कंचौसी नगर के इन मोहल्लो की बिजली आपूर्ति असेनी पावर हाउस व देहात के कटका सब स्टेशन से की जाती हैं जिसकी 18 घंटे की जगह मुश्किल से दिन रात में 7 घंटे आपूर्ति की जा रही है वह भी नियमित नही जिसकी शिकायत के बाद सुधार न होने से आज स्टेशन रोड पुरवा महिपाल मोहल्ले मे परेशान नसीम खा, सिबी पोरवाल, सतीष शर्मा, मनीष, लाला, राम शंकर गुप्ता आदि ने एक जुट होकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते शीघ्र बिजली मे सुधार की मांग की है। वही असेनी बिजली घर के एस डी ओ अनुराग पांडेय पनकी पावर हाउस से आपूर्ति कम होने का कारण बता रहे है
फोटो – कंचौसी स्टेशन रोड पर बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ता प्रदर्शन करते हुए।