ओरैया देवी जयकारे के साथ निकली कलश यात्रा
ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
कंचौसी।औरैया
मा आदिशक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो गया।नहरपुल स्थित दुर्गा मंदिर पर भव्य दरबार सजाया गया और जनजागरण सीमित द्वारा कस्बे में माँ दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया गया है।कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए नहर से कलश भरते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची।यात्रा दौरान मां के जयकारे लगे। इसके बाद आचार्य पंडित निर्मल दुबे ने मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कराया। वैदिक मंतरोच्चार से पूरा पंडाल भक्तिमय रहा। श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ बालिकाओं, महिलाओं ने कलश लेकर यात्रा किया। कलश स्थापना के लिए सभी कलशों के पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने जल लेकर कलश स्थापित और मूर्ति स्थापित कराया। पूजन अर्चन किया गया। कलश यात्रा में झूमते गाते लोग नहर से कलश में जल भरकर पंडाल तक पहुंचे। महिलायें कलश लेकर देवीगीत गाते हुए पंडाल तक पहुंची।कलश यात्रा में जिला पंचायत कानपुर देहात प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह राजू, पूर्व प्रधान रानेपुर प्रबल प्रताप सिंह ,बबलू पंडित, पारुल दुबे, ताराचंद पोरवाल, धर्मेन्द्र सिंह, मनीष पोरवाल, गिरजा शंकर त्रिवेदी, सतेन्द्र पोरवाल, गुंजन तिवारी, दीपेश शुक्ला, दिनेश राठौर,डॉ प्रेमचंद गुप्ता, रिशु चौहान, रामशंकर गुप्ता,राजू परिहार आदि भक्त मौजूद रहे।