पहला ऐसा गाँव जहाँ लोगों ने मनाई गाय की गोदभराई की रस्म, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

कभी कभी इंसानों का जानवर प्रेम इतना ज्यादा होता है कि देखकर हर कोई दंग रह जाता है. ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में देखने को मिला है. एक मालिक अपने गाय से इतना प्यार करता है कि गर्भधारण करने पर उसकी गोदभराई की रस्म अदा करता है.

इस दौरान महिलाएं बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेती हैं और अपने गीतों के जरिए गाय और मालिक के लिए शुभकामनाएं देती है.मामला आंध्र प्रदेश के आगिरिपल्ली मंडल के वडलामानु गांव का है. गाय का नाम अल्वेलु मंगम्मा रखा गया है. इस कार्यक्रम में गांव के कई महिलाओं ने हिस्सा लिया. रस्म को निभाने से पहले गाय को नहला धुलाकर करीने से सजाया गया.

गाय के गोदभराई का रस्म बहुत धूमधाम से मनाया गया. इसके लिए गाय के मालिक ने गोदभराई के लिए निमंत्रण पत्र भी छापवाया और भाग लेने के लिए लोगों को आमंत्रित किया. इस दौरान वहां पहुंचे मेहमानों को खाना भी खिलाया गया.

Related Articles

Back to top button