विष्णु महायज्ञ परसौली स्थित बनखंडेश्वर कैलाश धाम में चल रहा 151 कुन्तल का बिशाल भंडारा हजारों लोग छक रहे प्रसाद।

बकेवर-
108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा व महारासलीला कार्यक्रम बनखंडेश्वर कैलाशधाम परसौली में समापन के बाद बिशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसे हजारों भक्तों ने ग्रहण किया।
परसौली स्थित बनखंडेश्वर कैलाशधाम में कार्यक्रम के समापन के पश्चात बिशाल भंडारे की शुरुआत दिन में 11 बजे प्रारंभ हुई जहां पर महामंडलेश्वर 1008 बलरामदास जी महाराज व 108 जानकीदास व कथावाचक आचार्य राघवदास जी महाराज व दीपकृष्ण महाराज द्वारा साधू संतो को प्रसाद ग्रहण कराकर विदाई दी इसके बाद बिशाल भंडारे का आयोजन शुरु हुआ जिसमें परसौली,रम ऊपुर,इकनौर,मडैया,दिलीपनगर,पठा,नगला कले,बराउख,धर्मशाला,हरचन्दी,करौंधी,नगला बनी सहित अन्य गांवों के भक्तों ने जिम्मेदारी सम्भालते हुए पुआ,सब्जी,खीर का प्रसाद पंडाल में आये भक्तों को ग्रहण कराया गया जो कि देर रात तक चलता रहा जिसे लोगों के द्वारा भरपूर सहयोग किया गया।
वहीं इस भंडारे में आसपास गाँव के लोगों के द्वारा व्यवस्था को देखने में जुटे रहे।

फोटो- प्रसाद ग्रहण करते कथा प्रेमी आसपास क्षेत्र के लोग व महिलाएं

Related Articles

Back to top button