बकेवर-
एतिहासिक कालिका देवी मंदिर पर शनिवार को सुदूर आंचलों से आई भारी देबी भक्तों की भीड़ से लखना बाईपास तिराहे पर वाहन पार्किंग न होने के कारण जाम की स्थित बनी रही। वहीं दिन भर देबी भक्तों ने पहुँचकर मां की पूजा अर्चना की।
सुबह से ही देबी भक्तों की भारी भीड़ कालिका मंदिर पर उमड़ पडी जिसके चलते लखना बाईपास तिराहे पर भारी जाम की स्थित बकेवर रोड व चकरनगर रोड प बनी रही जिसे तितर बितर करने के लिए लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल पुलिस बल के साथ बाईपास तिराहे पर डटे रहे। वहीं उपनिरीक्षक आमिर खां व दीबान विजय शंकर दीक्षित मय पुलिस फोर्स व महिला आरक्षियों के साथ मंदिर परिसर में देबी भक्तों को चोर उचक्कों से सावधान रहने का एलाउन्स करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त रखने का निर्देश देते रहे। वहीं शनिवार को नवविवाहित जोडों की पूजा व बच्चों के मुंडन संस्कार का कार्य चलता रहा। पूरे दिन वाहनों के जाम से लोग हलकान रहे। वहीं इस मंदिर के आसपास पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना रोड पर दोनों ओर अपनी गाडियां लगाकर पूजा कर पाये। देर शाम तक मंदिर परिसर में श्रदालुओं का तांता दर्शन व पूजा पाठ के लिए लगा रहा।
फोटो सहित-