बिजली विभाग बना व्यापारी और आम आदमी के उत्पीड़न का अड्डा,जनता दलालों से परेशान,व्यापार मंडल नें दिया अधीक्षण अभियंता को सात सूत्रीय ज्ञापन
इटावा-विघुत विभाग दारा व्यापारियों एंव आम जनमानस को हो रही समस्याओं के निदान के संबंध मे आज उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक डेलीगेशन अधीक्षण अभियंता श्री मनोज गौड़ से मिला और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया, उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल नें बताया कि बिजली का बिल जमा होने पर भी पूरे शहर में लोगों के कनेक्शन तार बदलने के नाम पर काटे जा रहे हैं जबकि तार बदलने का काम बिजली विभाग का है तार बदलने के नाम पर आम आदमी का उत्पीड़न किया जाता है जो कि तुरंत बंद होना चाहिए!
बिजली का बिल जमा न होने पर लोगों को समय न देकर तुरंत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है जो कि गलत है!
व्यावसायिक कनेक्शन लेने वाले व्यापारियों को उनका सम्मान मिलना चाहिए और कागजों के नाम पर उनका उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और उनको तुरंत कनेक्शन दिए जाने चाहिए!
ओवरलोड के नाम पर लोगों का उत्पीड़न बंद हो
न्यूनतम बिल राशि को खत्म करके जितने यूनिट उपभोग हो उतने का ही बिल व्यापारियों का लिया जाए
सड़कों पर बेवजह लटके हुए तारों को तुरंत ठीक किया जाए एवं सड़कों के किनारो पर लगे हुए पोलो को व्यवस्थित किया जाए क्योंकि इन पोलो के कारण अतिक्रमण को बढ़ावा मिलता है
अतः इस प्रकार के खंभों को बिजली विभाग तुरंत हटाने की व्यवस्था करें!
कई बार देखने में आता है कि यदि किसी व्यापारी का निवास अपने प्रतिष्ठान के ऊपर प्रथम तल पर है तो भी उसको घरेलू कनेक्शन देने में आनाकानी की जाती है जो कि पूर्णतः गलत है। उसको उसी व्यवसायिक रेट पर घर पर भी बिजली का उपयोग करना पड़ता है। अतः विभाग की और से व्यापारी साथी को अलग से घरेलू कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाए!

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडलउपरोक्त लिखी गई मांगों पर जल्द से जल्द बिजली विभाग के सम्मानित उच्च अधिकारी गण से कार्यवाही की उम्मीद करता है प्रतिनिधि मंडल मे प्रमुख रूप से संरक्षक बृजेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी इश्तियाक कुरैशी, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, हिमांड श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button