श्री राधगोविंद कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित हुआ फैंसी ड्रेस शो

    *बाल दिवस पर बच्चे बने नेहरू, गांधी, भगत सिंह , सुभाष चंद्र     *शुभ्रा चतुर्वेदी और दीपशिखा ने किया उद्घाटन

फोटो – राधा गोविंद कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित फैंसी ड्रेस शो में बच्चे विभिन्न वेशभूषा में अपने प्रिंसिपल शुभ्रा चतुर्वेदी और स्कूल संरक्षक श्याम मोहन के साथ
__________
   जसवंतनगर(इटावा)। भारत के  पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर देश भर में होने वाले बाल दिवस के कार्यक्रमों के मौके पर नगर के श्री राधा गोविन्द कॉन्वेंट स्कूल, सिस हाट रोड, लुधपुरा में फैंसी ड्रेस शो एवं विविध वेशभूषा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।..
     स्कूल के बच्चों ने राजा रानी, नेता, अभिनेता ,डॉक्टर, वकील,टीचर बन कर बच्चों ने अपनी अभिनय कला का जबरदस्त प्रदर्शन किया।
    कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी, चेयरपर्सन दीपशिखा गुप्ता ने दीप प्रज्वलन एवं नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया।
 विविध वेश भूषा कार्यक्रम में  बच्चों ने सभी राज्यों के पहनावो का प्रदर्शन किया ,साथ ही स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद,राजगुरु,झांसी की रानी ,इसके अलावा डॉक्टर, वकील, टीचर, जज, एवं विभिन्न नेताओं के गेट अप में आकर बच्चों ने धमाल मचाया। बच्चों ने विभिन्न अभिनेताओं दिलीपकुमार,देवआनंद, राजेश खन्ना,राजकुमार,शत्रुघ्न सिन्हा, अमिताभ बच्चन एवं राजनेताओं नेहरूजी, गांधीजी, अटल बिहारी वाजपेई, नरेंद्र मोदी , राहुल गांधी, अखिलेश यादव आदि   का लुक बनाकर उनके डायलॉग बोले।
    अभिनेता देवानंद एवं राजनेता राजा भैया का गेटअप एवं संवाद अदायगी  सबसे अधिक चर्चा में रही।
 बच्चों ने दैनिक जीवन में हमारी हेल्प करने वाले सब्जी बाला, गुब्बारेबाला ,  मिल्क मेन, हलवाई, किसान,दर्जी, कारपेंटर पुलिसमैन, पहलवान, नाई ,ट्रैफिकमैन आदि का लुक बनाकर अभिनय किया और बताया कि मैं आपके लिए कैसे  उपयोगी हूं।
कार्यक्रम में अथर्व नेहरू जी ,आकिब टीचर ,आदित्य गुब्बारे वाला, आर्यश जैन पुलिसमैन,अंश भगत सिंह, युवराज टीचर ,राज राजा भैया, देवांश देवानंद ,अनमोल राजेश खन्ना, अभय टीचर, अक्षत सब्जी वाला, आरजू मछली वाली, आरोही पंजाबी, सिद्धि,सेजल,वैष्णवी झांसी की रानी, गौरी राधा, हकूनामा टीचर अन्वी शेरावाली हर्षित राजा ,तनिष्का परी, आराध्या दूल्हा, रागिनी दुल्हन, गार्गी गुजराती ,कनिष्क कृष्णा, आदित्य किसान ,शिवांश कृष्ण कन्हैया, कनिष्का गोपी, हर्षित बल्लभभाई पटेल,आर्यन राजकुमार बने।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कंचन सिंह ,सोहनी भदोरिया, अंकित सिंह, राहुल यादव ,करिश्मा तिवारी, रजनी यादव, गायत्री दीक्षित, सीमा यादव, उदय प्रताप ,सूरज प्रजापति ,आकांक्षा, रहनुमा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button