मुहब्बतपुर स्कूल में बेसिक स्कूलों के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

   * भीखनपुर संकुल के खेल संपन्न    *ग्रीस कुमार राजेश जादौन ने बांटे इनाम

  फोटो – विजेता बच्चों और संकुल स्कूलों के शिक्षकों के साथ एबीएसए ग्रीस कुमार
_______
जसवंतनगर(इटावा)। बेसिक स्कूलों की भीखनपुर संकुल स्तरीय  प्रतियोगिताएं गुरुवार को  आयोजित  हुई।  कंपोसिट विद्यालय मुहब्बतपुर के प्रांगण में  इसका  शुभारंभ मुहब्बतपुर जसोहन के प्रधान पंकज सिंह के द्वारा माँ सरस्वती पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर तथा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
      प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में विकास मुहब्बतपुर प्रथम बालिका वर्ग में रुचि सकौआ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक वर्ग में आशीष ज्वालापुर प्रथम शिवानी झलोखर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालक वर्ग में सहवाग नगला छन्द प्रथम बालिकाओ में अमृता नगला छंद प्रथम रही।
       जूनियर स्तर बालक वर्ग  100 मीटर दौड़ में दीपक यूपीएस मोहब्बतपुर प्रथम रानी गारमपुर प्रथम रही ।200 मीटर बालक वर्ग में आकाश जनकपुर प्रथम, बालिका में यूपीएस नगला छंद प्रथम, बालिका वर्ग में प्रियांशी गारमपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
     कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में दुर्गापुरा विजेता रहा तथा उपविजेता का खिताब जनकपुर को मिला।बालिका वर्ग में मोहब्बतपुर विजेता  और दुर्गापुरा उपविजेता बनी।
 जूनियर स्तर कबड्डी बालक वर्ग में जनकपुर विजेता रही। मोहब्बतपुर टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में जनकपुर विजेता तथा नगला छंद टीम उपविजेता रही।
      खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार की उपस्थिति में जूनियर स्तर की बालक वर्ग की कबड्डी का फाइनल मैच बड़ा ही  रोमांचक  हुआ,जिसमें बच्चों की खेल भावना व ऊर्जा देखकर  बच्चों की सराहना उन्होंने की।  प्रतिस्पर्धा में विजयी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
   ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन की देखरेख में प्रतियोगिताओं का  आयोजन हुआ।निर्णायकों की भूमिका योगेन्द्र, केशव, अजीत ,निर्निमेष ने निभाई। कार्यक्रम में नितिन यादव, अमिता चौहान, अनिल चौधरी, अबरार हुसैन साधना यादव, उमेश कुमार, सुरजीत ,मुकेश कुमार ,राजवीर सिंह व समस्त  शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button