नाम है युवा कल्याण लेकिन नहीं हो रहा युवाओं का कल्याण

माधव संदेश ब्रजकिशोर यादव

महराजगंज रायबरेली वर्षों पहले क्षेत्र के युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढे और खेलों में रुचि ले इसके लिए शासन द्वारा लाखों की लागत सूरदास कूटी सलेथू महराजगंज बछरावां रोड पर एक मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य बसपा शासनकाल में खेल मंत्री आर के चौधरी द्वारा किया गया था। वही आज या स्टेडियम बदहाली की कगार पर है बड़ी-बड़ी घास यहां तक की पानी पीने के लिएभी कोई व्यवस्था नहीं और जो पंखे लगे हुए हैं वह भी खराब पड़े हुए हैं। ग्रामीणों से जब इसके बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम पर कोई खेल कार्यक्रम कभी नहीं होता कभी-कभी पुलिस के जवान आकर यहां पर परेड करते हैं। बाकी युवा कल्याण विभाग की उदासीनता के कारण या स्टेडियम बदहाल होता चला जा रहा है ।और केवल सफेद हाथी ही साबित हो रहा है खेलों के प्रति रुचि लेने वाले युवाओं के लिए स्टेडियम में कुछ भी नहीं है क्योंकि देखरेख के अभाव में स्टेडियम की हालत बत से बत्तर होती चली जा रही है ।अब सोचने वाली बात है कि सरकार लाखों रुपए खर्च कर देती है लेकिन विभागों के उदासीनता के कारण यह लाखों रुपए पानी की तरह बह जाते हैं और किसी को कुछ नहीं मिलता। एक तरफ जहां जर्मनी ऑस्ट्रेलिया अमेरिका पदकों का शतक लगते है तो वहां हमारे देश हिंदुस्तान में दहाई का आंकड़ा भी हमारे खिलाड़ी नहीं पार कर पाते इसका मुख्य कारण होता है कि एक तरफ गांव में युवा कल्याण विभाग की तरफ से खेलों को बढ़ावा देने के लिए पैसा भी खर्च किया जाता है लेकिन शायद कोई गांव हो जहां पर कभी युवा ने कोई खेल खेल हो या फिर खेल की कोई सामग्री किसी युवा को मिली हो।

Related Articles

Back to top button