पुणे के राष्ट्रीय विज्ञान अधिवेशन में शिक्षक प्रदीप यादव व कुलदीप अवस्थी ने किया प्रतिभाग
*प्रदीप यादव हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के फिजिक्स की प्रवक्ता *कुलदीप अवस्थी जनता कालेज बकेवर में लेक्चरर
Madhav SandeshJune 25, 2024
फोटो – पुणे की राष्ट्रीय अधिवेशन मैं भाग लेते प्रदीप यादव एवं कुलदीप अवस्थी
_____
जसवंतनगर (इटावा)।देश के वैज्ञानिकों शिक्षकों तथा विज्ञान संचारको के द्वारा चलाये जा रहे स्वदेशी विज्ञान आंदोलन विज्ञान भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में जनपद इटावा से हिंदू विद्यालय जसवंत नगर के प्रदीप कुमार तथा जनता डिग्री कॉलेज बकेवर के कुलदीप अवस्थी ने प्रतिभाग कर अपनी वैज्ञानिक दक्षता का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया है।
अधिवेशन महाराष्ट्र के पुणे शहर में विश्व शांति गुंबद एमआइटी विश्वविद्यालय में आयोजित था।
हिंदू विद्यालयइंटर कालेज जसवंतनगर के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि विज्ञान के राष्ट्रीय अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर केंद्रीय विज्ञान मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव प्रोफेसर अभय करंदीकर एनसीईआरटी के डायरेक्टर सकलानी, नीति आयोग के सदस्य सारस्वत, इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन के डायरेक्टर अरविंद रानाडे इत्यादि ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखें।
अधिवेशन में बताया गया कि आगामी दिनों में विभिन्न स्कूलों में भारतीयअंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के द्वारा चलाई जा रही “स्पेस ऑन व्हील्स बस”के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम देश भर में स्कूलों में चलाये जाएंगे
अधिवेशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति बच्चों के लिए जादुई पिटारा मौसम परिवर्तन तथा जल संरक्षण इत्यादि विषयों पर भी विभिन्न वक्ताओ ने अपने विषय रखे तथा पैनल डिस्कशन किया।
विज्ञान भारती केअधिकारियों के द्वारा विभिन्न कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के बारे में अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने अधिवेशन में शिक्षकों के प्रति भाग पर प्रसन्नता जाहिर की है।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJune 25, 2024