फोटो :- सैफई थाने के सामने इटावा मैनपुरी रोड पर महीनो से खड़ा एक विशाल डंपर
____
सैफई/जसवंतनगर (इटावा)। थाना सैफई के सामने खड़े वाहन लगातार हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। इन वाहनों के कारण रात में कई वाहन खड़े वाहनों से भिड़ भी चुके हैं।
बावजूद इसके थाना पुलिस अभी तक इन वाहनों को नहीं हटवा रही है। उल्लेखनीय है कि एसएसपी इटावा संजय वर्मा ने थाना पुलिस को थाने के गेट पर खड़े वाहनों को हटाने का आदेश दिया था। उसके बावजूद भी महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक वहां से खड़े वाहन नहीं हटाए गए हैं। किसी दिन सैफई चौराहे पर बड़ी अनहोनी होने की आशंका है।
इटावा मैनपुरी रोड पर सैफई में गोल चक्कर के पास सैफई का थाना भवन स्थित है। गोल चक्कर पर वाहन चालक वाहनो को मोड़तै है इटावा की तरफ से मैनपुरी की ओर जाने ट्रक व डंपर को निकलने में काफी दिक्कतें आती हैं।
गोल चक्कर के पास प्रायः टेंपो वाले भी खड़े होते हैं। पुलिस ने कई बार टेंपो के खिलाफ अभियान भी चलाया लेकिन उसके बाद भी टेंपो वाले नहीं सुधरे। लगातार हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं।
सैफई थाने के बाहर रोड पर चार बड़े ट्रक व डंपर महीनों से खड़े हैं। उनके नीचे लोगों ने कूड़ा घर बना लिया है।वहां गंदगी का अंबार लगा है।
सरकार के स्वच्छता अभियान की भी थाना सैफई कलई खोल रहा है थाने के गेट पर खड़े वाहन और उनके अगल-बगल में जमा कूड़े के ढेर स्वच्छता अभियान की भी पोल खोल रहे हैं।
एसएसपी इटावा संजय वर्मा ने दुर्घटना की आशंका के चलते थाना सैफई पुलिस को कई बार ट्रैकों व डंपर को थाने के सामने से हटाने का निर्देश दिया गया, लेकिन उसके बावजूद भी वाहनों को अभी तक हटाया नहीं गया है। रात में कई हादसे भी हो चुके हैं लेकिन पीड़ित अपनी फरियाद किससे करें, क्यों कि घटनाओं की जिम्मेदार तो खुद सैफई थाना पुलिस है।
सैफई चौराहे पर आसपास के दुकानदारों ने बताया है कि रात में कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की गाड़ियां टूट गई, क्यों कि गोल चक्कर के पास आदमी गाड़ी धीरे कर लेता है, लेकिन फिर भी गाड़ी खड़े वाहनों से टकरा जाती है। कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन कई वाहनों को नुकसान हुआ है। अब देखना यह है एसएसपी इटावा के आदेश के बाबजूद वाहन न हटाने पर क्या कार्यवाही होती है।
सुघर सिंह
____