चौ सुघर सिंह एकेडमी के प्रशिक्षुओं ने  फिर अपनी  प्रतिभा का झंडा फहराया

*शिवानी शर्मा ने 82%के साथ किया टॉप

 फोटो :- चौ सुघर सिंह एजुकेशन के बीएड प्रथम सेमेस्टर के टॉपर्स
   
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के चौधरी  सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में इस बार भी बीएड के प्रशिक्षार्थियों ने परीक्षा अंक प्राप्ति में नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
     एकेडमी में बीएड प्रथम सेमेस्टर में शिवानी शर्मा ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।  सुमन ने 80% अंक  प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा तीसरे स्थान पर अभिषेक यादव व तालिया ने 78.44 % अंक प्राप्त किए हैं ।
           चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख  अनुज मोंटी यादव ने सभी छात्र छात्राओं का माल्यार्पण किया व उन्हें मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया ।
उन्होंने बताया  है कि निरंतर मेहनत करते रहने से कोई भी विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
    कॉलेज के निदेशक डॉ संदीप पांडेय  ने  भी सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने बताया कि इसी तरह से अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
     प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव  व अशांक हनी यादव जी ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई दी, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष नितिन आनंद ,ऋषि पाल सिंह ,अटल बिहारी ,बृजेश पोरवाल ,  प्रभा शर्मा आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।
 *वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button