______
जसवंतनगर(इटावा)। शनिवार दोपहर नगर में सिरसा नदी पुल के पास पानी में अधडूबा एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई।
शव पड़े होने की सूचना पर जसवंतनगर पुलिस ने पहुंचकर लोगों की मदद से उसे नदी के पानी से निकलवाया और शिनाख्त का असफल प्रयास किया।
पहले इस बात की खबर उड़ी कि मृतक नगर के मोहल्ला फक्कडपुरा मोहल्ला का निवासी कोई शराबी युवक है। मगर बाद में उस युवक के न होने पर पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि नगर के बीचोबीच से सिरसा नदी गुजरती है,जिसमे पानी के नाम पर पुल के नीचे हल्का कीचड़ युक्त पानी ही बहता है। दोपहर डेढ़ बजे के करीब नदी पुल की पश्चिमी ओर लोगों ने एक शव पेट के बल पड़ा देखा। कुछ ही देर में पूरे बाजार में खबर फैल गई। सोशल मीडिया पर फोटो सहित खबर वायरल होते ही मौके पर पुलिस बल सहित चौकी प्रभारी इमरान फरीद पहुंचे तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की।
लोगों ने बताया है कि पास ही में शराब का ठेका है। प्रायः शराबी नदी पुल की बाउंड्रीयों पर बैठ तथा जमावड़ा लगाकर शराब पीते हैं।आशंका जताई गई है कि शराब पीने के दौरान ही कोई शराबी नदी में गिर गया होगा और मौत के मुंह में चला गया। चूंकि शराब पीने के लिए जमावड़ा रात के वक्त ही ज्यादा लगता है, इसलिए शव की बरामदगी से कम से कम 12 – 14 घंटे पूर्व इस युवक के नदी में गिरने कि संभावना आंकी जा रही है मृतक करीब 28- 30 वर्ष उम्र का आंका गया है।
थाना प्रभारी जसवंत नगर कपिल दुबे ने बताया है कि मृतक युवक कोई शराबी ही होगा।उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद इटावा मोर्चरी पर 72 घंटे तक रखा जाएगा, ताकि उसकी शिनाख्त हो सके।
____
*वेदव्रत गुप्ता