महावीर जयंती को लेकर जैन मंदिर लुदपुरा में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
*बच्चों ने प्रस्तुत किए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम
EditorApril 22, 2024
फोटो :- दिगंबर जैन मंदिर लुदपुरा म
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते बच्चे
_______
जसवंतनगर (इटावा)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर रविवार रात्रि दिगंबर जैन मंदिर, लुदपुरा में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम,नाटकों, भजनों और गीत संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमे लुदपुरा और रेल मंडी के जैन युवक, युवतियों, बच्चों, महिलाओं आदि ने बढ़चढ़कर भाग लेते हुए सबको मनमोहित और धर्म गंगा में डूबने को विवश कर दिया।
इससे पूर्व भव्य पालकी यात्रा निकाली गई थी। पालकी में झांकियां के साथ-साथ सभी श्रद्धालु धूमधाम से भजन और जय-जय कारों के साथ भक्ति करते हुए चल रहे थे । जैन परिवारों के घरों के बाहर भव्य रंगोलिया बनाई गई थी। रंगोली बनाकर आरती की गई और अजैन परिवारों ने भी आरती और स्वागत कर भगवान महावीर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की ।
बाद में श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर लुदपुरा मैं आकर भगवान का अभिषेक पूजन हुआ ।शाम को बड़े ही धूमधाम से ढोल – नगाड़ों के साथ विजय जैन रेल मंडी के घर से भव्य आरती लधुपुरा महावीर दिगंबर जैन मंदिर में पहुंची। उसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने भजन और भक्ति के साथ भगवान महावीर का पालना झुलाकर अपना जीवन धन्य किया।
इसी के साथ रात्रिकालीन बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए, जिसमें बहुत ही सुंदर नाटक “टीले का रहस्य” बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा मंगलाचरण,इंद्रसभा में माता के 16 सपने , सोशल मीडिया नाटक, ग्रुप डांस तथा कुछ बच्चों ने सिंगल डांस करके सबको तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।
महावीर दिगंबर जैन मंदिर लुदपुरा की कमेटी और कार्यक्रमों की संयोजिका अंजली जैन, सुरभि जैन, आसना जैन, भावना जैन रेलमंडी, मिक्की जैन को सम्मानित किया गया।
जिन बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लिया, उन सभी बच्चों को, जिनमे तनिष्का जैन, खुशी जैन ,भूमि जैन आशी जैन, आशिका जैन, सुरती जैन ,पलक जैन, छवि जैन ,आस्था जैन अपेक्षा जैन ,आंशी जैन, आर्या जैन आयु जैन ,श्रीतिका जैन , नैतिक जैन।वंश जैन, महावीर जैन, सोना जैन टुकटुक जैन, आभ्या जैन, आगम जैन आयु जैन , अक्ष जैन ,अर्ष जैन को पुरस्कार प्रदान किए गए। बच्चों ने इसके बाद भगवान महावीर की जय-जय कार के नारे जमकर गुंजाये।
देवेंद्र जैन, बल्ले जैन, प्रवीण जैन पिंटू जैन, विनोद जैन निक्का, अक्षत जैन, नैतिक जैन, वीर जैन,विकास जैन रेलमंडी, अजय जैन, सत्य प्रकाश जैन, राजीव जैन, विजय जैन ,रमेश जैन, विक्की जैन, रजत जैन, सत्येंद्र जैन, चम्मू जैन रजत जैन , दिनेश जैन अजय जैन अशोक जैन, विजय जैन आदि इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान मौजूद रहकर उत्साह वर्धन करते रहे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
EditorApril 22, 2024