________
जसवंत नगर (इटावा)। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 23 अप्रैल, मंगलवार को जसवंत नगर के रामलीला मैदान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और निवर्तमान सांसद मैनपुरी श्रीमती डिंपल यादव, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगी।
समाजवादी पार्टी जसवंतनगर के अध्यक्ष राहुल गुप्ता, प्रमुख महासचिव राशिद सिद्दीकी और मीडिया प्रभारी अभिषेक गांगलस, ब्लॉक सपा अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते अवगत कराया गया है कि 23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे मैनपुरी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रामलीला ग्राउंड जसवन्तनगर में किया गया है।
जिसमे मैनपुरी लोकसभा सीट की सपा प्रत्याशी श्रीमती डिंपल यादव एवम मुख्य अथिति शिवपाल सिंह यादव शिरकत करेंगे। उन्होंने सभी गण मान्य जनो, पार्टी कार्यकर्ताओं बूथ और सेक्टर अध्यक्षों के साथ साथ सभी पार्टी पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि समय का ध्यान रखते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित हों ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने की अपील करने वालों में सपा जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह यादव, जिला सचिव जितेंद्र मोना यादव, वरिष्ठ सभासद राजीव यादव, नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार, हाजी मोहम्मद अहसान, व्यापारी नेता मोहम्मद नबी, सत्यवती यादव आदि शामिल हैं।
फोटो :- शिवपाल सिंह यादव और डिंपल यादव
______