चुनाव का पर्व,देश का गर्व मतदान के दिन मतदान अवश्य करें
ताखा संवादाता
घनश्याम शर्मा
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड ताखा के परिषदीय विद्यालयों में मतदाता जागरूकता के तहत मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।ताखा के सैकड़ों विद्यालयों में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बच्चों ने मेंहदी लगाकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।उन्होंने आई विल वोट,मतदान के दिन मतदान अवश्य करें,चुनाव का पर्व देश का गर्व ,मतदान मेरा अधिकार आदि स्लोगन को अपने हाथो पर मेंहदी के द्वारा लिखा। बीईओ सर्वेश कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में मेंहदी प्रतियोगिताएं कराई गई।कायमपुरा में सोनी राजावत,भरतपुर खुर्द में देवेश त्रिवेदी, मुर्चा में पिंकी यादव, अमथरी में विकास यादव,किशनपुर में मोहम्मद अशरफ,समथर में सोनाली सिंह,गिरधरपुरा में नीतू सिंह, सरसई नावर में सतीश कुमार,बंसियापुर में अश्वनी यादव की देखरेख में प्रतियोगिताएं कराई गई।ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालयों पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन गतिविधियां करती जा रही है।उन्होंने मतदान के दिन सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।इस कार्य में देवेंद्र गौर,चंदन शाक्य,प्रियंका शाक्य, रेनू,गिरीश यादव,विपिन सिंह चौहान समेत कई शिक्षकों ने सहयोग किया।