विकासखंड ताखा में खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश सिंह निर्देशन में क्षेत्र वासियों को शत प्रतिशत मतदान डालने के लिए चला अभियान
ताखा घनश्याम शर्मा
प्रेरित करने हेतु स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है
अंतर्गत निर्धारित तिथियों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा
आज ताखा क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में ब्लॉक मास्टर अवनीश दुबे ने दिशा निर्देश के कार्य क्रम को सफल बनाया। आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता के द्वारा छात्र-छात्राओं ने संबंधित ग्राम के लोगों को जागरूक किया।प्रा वि कुरखा में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। छात्राओं ने लोगो बनाकर,स्लोगन लिखकर और मतदान तिथि अंकित कर हाथों को महेंदी से सजाया । जिसमे संकुल शिक्षक सचिन यादव,प्रा आ अमीना ने बच्चों का सहयोग किया। उ प्रा वि सरसईनावर ps पुंजा नगला पंछी यूपीएस समथर प्रधानाध्यपक अनिल दुबे आकाश जी प्रभात जी अजय जी महेन्द्र सिंह अमित यादव विनय तिवारी देवेन्द्र जी ओम प्रकाश जी प्रदीप कुमार भरतपुर खुर्द यूपीएस Rampura kudrail विकास शाक्य यूपीएस ताखा वीरेंद्र कमल जी रानू यादव में छात्राओं ने वोट मेरा अधिकार, देश की शान वोट का निशान स्लोगनों को सुंदर ढंग से अपने हाथों में सजाया।