“हमारा आंगन , हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन, 150 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
*ब्लाक प्रेरणा सभागार में हुआ आयोजन * वर्ष में दो बार आयोजित होगा
EditorMarch 18, 2024
फोटो:- ब्लॉक प्रेरणा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेती बीडीओ और खंड शिक्षा अधिकारी आदि
_______
जसवंतनगर(इटावा)।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को ब्लाक प्रेरणा सभागार जसवन्तनगर में ब्लाक स्तरीय “हमारा आंगन हमारे बच्चे” उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य निपुण भारत मिशन एवं प्री प्राइमरी शिक्षा के सार्वभौमीकरण से सभी को अवगत कराना था। इस अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में निपुणता के लिए प्राइमरी एवं प्री प्राइमरी शिक्षा में सीखने के स्वस्थ वातावरण का निर्माण किया जाएगा।
निपुण भारत मिशन के तहत सरकार का प्रयास है कि 2026-27 तक कक्षा एक से तीन तक सभी बच्चे आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्राप्त कर ले।
कार्यक्रम का संचालन नितिन यादव द्वारा किया गया। ब्लाक स्तर पर आयोजित हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में निपुण छात्र-छात्रा, प्री प्राइमरी शिक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल शिक्षक संकुल, नोडल शिक्षक, नोडल ए०आर०पी०, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, सुपरवाइजर, निपुण विद्यालय एवं एन ए टी परीक्षा में ए प्लस ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यालयों को मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग, खण्ड शिक्षा अधिकारी नबाब वर्मा और सीडीपीओ उमा देवी डायट मेण्टर गायत्री वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग , जितेंद्र प्रताप सिंह, एवं नबाब वर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए एवं बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया।आंगनबाड़ी जारी खेडा बच्चों के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के स्वागत में स्वागतगान किया गया।
कार्यक्रम में बी डी ओ। जसवंतनगर ने जिन आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं न हो, उन्हे निसंकोच अवगत कराने की कहा । उन कार्यों को वो प्राथमिक ता से पूर्ण करायेगी ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम जिन उद्देश्यों के साथ आयोजित किया गया है, समस्त प्रतिभागी उन उद्देश्यों को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक नामांकन कराये और बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु शिक्षित करें।
ए आर पी अरविन्द यादव ने प्री प्राइमरी शिक्षा के महत्व एवं उसका क्रियान्वयन विद्यालयों में कैसे हो पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम समस्त नोडल संकुल शिक्षक ए आर पी उपस्थिति रहे ।
ब्लाक लेखाकार विमल कुमार ने बताया हमारा आंगन हमारा बच्चे कार्यक्रम हर वर्ष दो चरणों में आयोजित होता है। प्रथम चरण का आयोजन ब्लाक सभागार में बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के समन्वय से आयोजित किया गया, जिसमें बेसिक के नोडल अध्यापक और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 150 की संख्या में प्रतिभाग किया।
*वेदव्रत गुप्ता
______
EditorMarch 18, 2024