करोड़ों रुपए राशि की 38 योजनाओं का शिवपाल द्वारा शिलान्यास और लोकार्पण
*रामलीला मैदान की इंटर लॉकिंग का भी शिलान्यास *ज्यादातर काम शिवपाल की विकास निधि से
EditorMarch 2, 2024
____
जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को यहां खंडविकास कार्यालय परिसर में कई करोड़ की 38 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। विकास योजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर पीसीएफ के पूर्व अध्यक्ष और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव “अंकुर” विशिष्ट अतिथि के रूप में उनके साथ पधारे थे।
यह सब विकास योजनाएं जसवंत नगर विकासखंड क्षेत्र के लिए थी इनमें कई तो विधायक निधिसे उनके द्वारा जारी की गई राशियों की थी और अन्य क्षेत्र पंचायत निधि और राज्य वित्त आयोग एवं जिला पंचायत से जारी की गई धनराशियों से निर्माण की गई थीं अथवा उनके निर्माण कार्य भविष्य में होने थे।
इन विकास कार्यों में जसवंत नगर रामलीला मैदान के लिए विधायक शिवपाल सिंह द्वारा जारी की गई 25 लाख की राशि से बनने वाली इंटरलॉकिंग का भी शिलान्यास हुआ।
योजनाओं का लोकार्पण करने जब शिवपाल सिंह यादव पहुंचे, तो शिला पट्टिकाओन शिलान्यासऔर लोकार्पण की रस्म के अवसर पर पानी बरस रहा था, फिर भी भींगते में उन्होंने रस्म निभाई और सभी ग्राम प्रधानों और पंचायता सदस्यों को बरसात के बावजूद पहुंचने के लिए आभार व्यक्त किया।
शिवपालसिंह यादव के विकासखंड कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका वरिष्ठ सपा नेता डॉ प्रोफेसर बृजेश चंद्र यादव, पूर्वब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ,ब्लॉक प्रमुख जसवंत नगर डॉक्टर अंजली यादव, खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ,ए डी ओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह ,अवर अभियंता भावेश कुमार समेत विभिन्न कार्य योजनाओं के अभियंताओं तथा कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख जसवंत नगर डॉक्टर अंजली यादव ने विधायक शिवपाल सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही जसवंत नगर क्षेत्र में विकास कामों को वह करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि जसवंत नगर में जो आज विकास दिखाई पड़ता है वह माननीय शिवपाल सिंह यादव की ही देन है।
इस अवसर पर सपा अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू यादव, अजेंद्र सिंह गौर ,नगर सपा अध्यक्ष राहुल गुप्ता,उपाध्यक्ष और वरिष्ठ सभासद राजीव यादव, असांक हनी यादव, गौरव यादव,जिला सपा उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह यादव, आलोक दीक्षित, हाजी मोहम्मद अहसान, ब्लॉक सपा अध्यक्ष रामवीरसिंह यादव, गोपाल गुप्ता,हाजी शमीम, राजपालसिंह यादव गढ़ी, राम अवतार यादव प्रधान, सभासद शेष कुमार बिल्लू, देवेंद्र यादव, बजरंगी यादव, के के कनौजिया, रामकुमार गुप्ता, सत्यवती यादव, दिनेश गुप्ता, खन्ना यादव के अलावा बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान प्रधान और बीडीसी सदस्य मौजूद थे।
ड्रेनेज मड पंप का उद्घाटन
___________
इससे पूर्व जसवंत नगर पधारने पर शिवपाल सिंह यादव ने नगर पालिका जसवंत नगर द्वारा नगला इच्छा के मोड पर करीब 10 लख रुपए की लागत से स्थापित किए गए “मड पंप” का उद्घाटन किया।
यह पंप नगला इच्छा के ड्रेनेज पानी को नाले में ले जायेगा, इससे गांव में जल भराव खत्म होगा। इस पंप की जरूरत काफी महसूस की जा रही थी और लोग इसके लिए लगातार मांग कर रहे थे।
मड पंप स्थापना पर शिवपाल सिंह यादव ने पालिका अध्यक्ष को बधाई दी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार, तथा बड़ी संख्या में सभासद मौजूद थे। सभासदों ने सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह का जोरदार स्वागत किया। मोहित यादव, सूरज, गोपाल गुप्ता मौजूद रहे।।
_______
फोटो- शिवपाल सिंह यादव जसवंत नगर इलाके की करोड़ों रुपए राशि की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए, आदित्य यादव को मोंटी यादव और सोनू यादव गदा भेंट करते।
∆वेदव्रत गुप्ता
EditorMarch 2, 2024