हिंदू विद्यालय के भौतिकी प्रवक्ता प्रदीप यादव “विज्ञान-दिवस” पर सम्मानित

फोटो:- प्रदीप यादव को सम्मानित किया जाता हुआ
____
 जसवंतनगर(इटावा)। हिंदू विद्यालय इंटर कालेज जसवंतनगर के भौतिक विज्ञान प्रवक्त प्रदीप यादव को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ,2024 के अवसर पर उनके द्वारा विज्ञान विषय को जनप्रिय बनाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।              
         
कर्म क्षेत्र महाविद्यालय इटावा में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस में उन्हें सम्मानित किया गया। वहां यह कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विज्ञान के अध्यापक और प्रवक्ता गण मौजूद थे साथ ही इटावा शहर की अनेक शैक्षिक हस्तियां मौजूद थी।
      इस बार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की मुख्य थीम “विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक” विषय थी, इसके इर्द-गिर्द ही विज्ञान दिवस का आयोजन हुआ।
    के के पी जी कालेज के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कि जनपद इटावा में विज्ञान के क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए विज्ञान संचारक तथा हिंदू विद्यालय जसवंत नगर के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप कुमार का बहुत बड़ा योगदान है , इसी वजह से उन्हें राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
       शिक्षक प्रदीप यादव  ने आम जनमानस तथा छात्र-छात्राओं में विज्ञान विषय को बहुत ही आनंदमय तथा रुचिकर ढंग से पहुंचाया है।
विज्ञान के क्षेत्र में उनकी निस्वार्थ देश सेवा के लिए महाविद्यालय ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा मुख्य वक्ता के रूप में निमंत्रित करके उन्हे विशेष सम्मान से सम्मानित किया है।
      शिक्षक प्रदीपयादव को सम्मानित कियाजाने पर समाचार हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंत नगर के प्रधानाचार्य संजीव कुमार, कालेज प्रबंधक राहुल गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ अनिल पोरवाल, कौशलेंद्र यादव, अर्चना श्रीवास्तव आदिने बधाई दी है।
_____वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button