घर से गायब युवक की हत्या, सरसों के खेत मे मिला शव

 

इकदिल, इटावा। तीन दिन से गायब सरसों के खेत मे नग्न अवस्था मे युवक के हाथ बांधकर उसका गला दबाकर हत्या कर शव लहा के बीच खेत मे मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने गांव के ही नामजद आरोपी पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना क्षेत्र के गांव पर्वतपुरा के रहने वाले महेश कुमार के 19 साल के बेटे शनि कुमार को बांधकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर शव को सरसों के बीच खेत मे पड़ा हुआ बुधवार साढ़े ग्याहर बजे गेंहू के खेत मे पानी लगाने गए गांव के लोगों ने लेजम पसारते वक़्त देखा। बेटे की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहेराम मंच गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी,सीओ अमित कुमार, और थाना प्रभारी अमित मिश्रा के साथ फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से शव के पास पड़ी हत्यारे के चप्पलों से साक्ष्य जुटाने में जुटे। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।मृतक के चाचा ने विजय कुमार ने बताया कि युवक तीन दिन पहले से घर से गायब था और 25 फरवरी को थाने में परिजनों ने उसके गुम होने की सूचना दी थी। जिसके बाद बुधवार को गांव के बाहर पांच सौ मीटर दूरी पर सरसों के बीच खेत मे नग्न अवस्था मे शव ग्रामीणों ने खेत मे पड़ा देखा। मृतक दो भाई और चार बहन थे जिसमें मृतक युवक घर का बड़ा बेटा था। मृतक के पिता की 12 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। मृतक अपने पीछे छोटा भाई रवि , बहन पायल,सत्तो,भारती, एक मां भूरी देवी के गोद मे छोटी बहन छल्लो के साथ नाना सुरेश सिंह ,बुआ रेनू को रोते बिलखते परिजन लोगों को छोड़ गया है। मृतक के मां ने बताया कि गांव का ही रहने वाला श्यामसुंदर उर्फ टुंडा पुत्र रमेश तीन दिन पहले उसे नमकीन दिलाने की कहरक उसे घर से बुला ले गया था। जिसके बाद उसने उसकी लहा के खेत में लेजाकर उसकी हत्या कर दी। युवक के हत्या के बारे में किसी उसके साथ कुकर्म की कोई और बजह से हत्या होने की आशंका जताई। थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि चाचा के तहरीर के आधार पर गांव के ही नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

 

Related Articles

Back to top button