आयकर विभाग के धारा एमएसएमई कानून में हो बदलाव -राहिल बने व्यापार मंडल के जिला सचिव
इटावा। उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित व जिलामहामंत्री रिषी पोरवाल नें नौरंगाबाद चौराहे स्थित अमन इन्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर बैटरी व्यवसायी राहिल सगीर को व्यापार मंडल का जिला सचिव मनोनीत किया,
इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि सरकार नित नये कानून बनाकर व्यापार करना कठिन करती जा रही है, आयकर विभाग की धारा 43 ए एमएसएमई कानून जिसमें व्यापारी को खरीदे गये माल का 15 दिन के अन्दर भुगतान करना होगा जो व्याहारिक रूप से कतई संभव नहीं है, अतः व्यापार मंडल इस कानून का विरोध करता है तथा इस कानून को वापस करनें की मांग करता है,इसके लिए व्यापार मंडल के केन्द्रीय नेतृत्व नें केन्द्रीय वित्त मंत्री से समय मांगा है,हम व्यापारियों को आशा है कि सरकार व्यापारियों की मांगों की समीक्षा करेगी, और व्यापारी हित मे कार्य करेगी अगर सरकार नें हमारी मांगे नहीं मानी तो व्यापार मंडल प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर धरना प्रर्दशन आदि करनें को मजबूर होगा। इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष राहत हुसैन रिजवी, युवा जिलामहासचिव अजीत कुमार, जिलासचिव कामरान खान, शहर उपाध्यक्ष साकिर, शहर संगठनमंत्री धर्मेंद्र यादव, युवा शहरअध्यक्ष बल्लू फैय्याज, सुनील गुप्ता, जगत शर्मा, नमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।