राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल में बच्चों ने बनाये विज्ञान मॉडल
*निदेशक श्याम मोहन, गणेश यादव ने किया उद्घाटन *विजेता बच्चे एनुअल प्रोग्राम में होंगे पुरुस्कृत

फोटो:-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर श्याम मोहन गुप्ता एक बच्चे का मॉडल देखते हुए तथा बच्चे अपने बने मॉडल दिखाते हुए तथा पोस्टर बनाते हुए बच्चे
________
जसवंतनगर(इटावा)। श्री राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल, लुदपुरा जसवंतनगर में बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर विज्ञान मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के निदेशक श्याम मोहन गुप्ता चेयरमैन गणेश यादव द्वारा किया गया
उन्होंने इस अवसर पर बताया कि हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन ही हमारे महान वैज्ञानिक डॉ सी वी रमन के द्वारा रमन प्रभाव की खोज एवं उसकी घोषणा की गई थी।
इसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था, जिससे देश गौरवान्वित हुआ था।प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चों के द्वारा प्रकाश परावर्तन, प्रिज्म ,जल चक्र, प्रकाश अपवर्तन, चंद्रयान आदि विभिन्न विषयों पर मॉडल बनाने एवं पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया है इसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । उन्होंने यह भी बताया कि विज्ञान हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हमारे जीवन में पुरातन काल से ही विज्ञान का विशेष महत्व रहा है। बच्चों में विज्ञान की समझ एवं विज्ञान की खोज से संबंधित जानकारी का विद्यालय में विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है।विज्ञान दिवस पर छोटे बच्चों के लिए भी कई कार्यक्रम कराए जाते रहते हैं।
इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को विद्यालय में होने वाले वार्षिक उत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका दीपशिखा गुप्ता ने निभाई।कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता को सफल रूप से संचालित करने में अंकित शाक्य, सोहनी सिंह ,कंचन भदोरिया सूरज प्रजापति, करिश्मा तिवारी , सम्बुल खान ,गायत्री दीक्षित आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
_____
*वेदव्रत गुप्ता