ब्रेकिंग इटावा : बीते 7 फरवरी रात्रि में चार लुटेरों ने ऑटो बुक कर सुनसान रास्ते पर ऑटो चालक को मारपीट कर ऑटो और एक हजार रुपए लूट कर वारदात को अंजाम दिया था, ऑटो को जसवंतनगर से बुक कर थाना सिविल लाइंस के अंतर्गत पूठन के पास छीन कर लुटेरे हुए थे फरार, एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में सर्विलेंस और थाना सिविल लाइन पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा कर पांच अभियुक्तों को अवैध असलहा और ऑटो सहित गिरफ्तार किया, *रिपोर्ट:- मनोज कुमार इटावा* *8865800182* *भारत टीवी मीडिया/Mh 1 न्यूज*

ब्रेकिंग
इटावा : बीते 7 फरवरी रात्रि में चार लुटेरों ने ऑटो बुक कर सुनसान रास्ते पर ऑटो चालक को मारपीट कर ऑटो और एक हजार रुपए लूट कर वारदात को अंजाम दिया था,
ऑटो को जसवंतनगर से बुक कर थाना सिविल लाइंस के अंतर्गत पूठन के पास छीन कर लुटेरे हुए थे फरार,
एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में सर्विलेंस और थाना सिविल लाइन पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा कर पांच अभियुक्तों को अवैध असलहा और ऑटो सहित गिरफ्तार किया,