भाजपा नेता शरद ने सती मुहल्ला में प्रवास किया

इटावा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान जो 4 फरवरी से 11 फरवरी तक चलाया जा रहा है रविवार को इसी कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता व सभासद शरद बाजपेयी ने बूथ सती मोहल्ला में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में 24 घंटे का प्रवास किया। सती मंदिर में भगवान के दर्शन कर प्रवास की शुरुआत की उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं के साथ योग किया, योग के उपरांत बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक की, तदुपरांत सती मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया व प. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की।

शरद बाजपेयी ने कहा कि बूथ प्रवास के दौरान साथ में लोकसभा विस्तारक अतुल मिश्रा, बूथ अध्यक्ष विजय शंकर, सेक्टर संयोजक रोहित पटेल, प्रमेन्द्र तिवारी, मुकेश दीक्षित, आशीष चौहान, मंगल सिंह आजाद, सभासद कुमार वैभव, दामोदर बाथम, गौरव कुमार, आशुतोष गुप्ता के साथ प्रवास के दौरान लोगों से जाकर मुलाकात की। प्रवास के दौरान सेवानिवृत्ति सीओ अतर सिंह, कृष्णमनोहर दीक्षित, गणेश ज्ञानार्थी, पूर्व लेखपाल रामफल, डॉ. विनोद, विनोद रावत, विजय बहादुर, जहान सिंह यादव, लालजी ठाकुर, अजय सविता, डॉ जयवीर, हाकिम सिंह कुशवाहा, राजा पिस्तम गुप्ता, अभिलाष पाल, वीरेंद्र बाथम, रामावतार कुशवाहा पूर्व जल निगम, कमल सिंह सोनी, रामसेवक, आलोक गुप्ता, अमित, अजय सविता, रामपाल सिंह भदौरिया, राजवीर सिंह एडवोकेट सहित लाभार्थियों से भी मुलाकात की और कहा कि सभी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी।

Related Articles

Back to top button