भोलन शाह की दरगाह पर कब्बलियो के साथ तीन दिवसीय उर्स संपन्न

फोटो:- भोलन शाह की मजार पर चादर चढ़ाते पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार
_____
जसवंतनगर(इटावा)। नगर की सबसे प्राचीन दरगाह भोलन शाह पर पिछले तीन दिनों से चल रहा उर्स रविवार सुबह चादरपोशी के साथ संपन्न हो गया।
पिछली दो रातों को उर्स के दौरान कब्बलियों का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमे आसपास के इलाकों से आए नामी गिरामी कब्बाली पार्टियों ने अकीदत पेश की।कब्बलियां सुनने भारी संख्या में लोग पहुंचे। यहां तक बुर्कानशीन महिलाएं भी पहुंची। रात भर चले उर्स के बाद सभी ने भोलन शाह से पूरे मुल्क में शांति और अमन की कामना मांगी।
उर्स में पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने सभासदों के साथ पहुंचकर चादर चढ़ाई ।कमेटी ने उन्हें सम्मलित किया। उन्होंने दरगाह पर चादर चढ़ाने के साथ सिन्नी भी बंटवाई । उर्स कमेठी ने चैयरमैन साहब एवं सभासदों का साल ,माला उड़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर सभासद हेमू शाक्य,गुड्डू शाक्य,इरफान, मोहम्मद फैजान एवं समाजसेवी मुन्ना खान,मुख्तियार आदि लोग मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता