बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं का ख्याल रखा- संजीव

इटावा। वित्तीय वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश का बजट विधानसभा में पेश किया गया। योगी आदित्यनाथ सरकार का यह आठवां बजट है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बताया कि सरकार ने बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों का विशेष ख्याल रखा है। यूपी सरकार एक बार फिर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर दे रही है। यूपी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में विकसित किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने जनता पर बिना कोई नया टैक्स लगाए प्रदेश की जीडीपी को 25 लाख करोड़ तक पहुंचाया है । किसानों के हितों को देखते हुए जनहितकारी सरकार ने डार्क जोन में नए निजी ट्यूबवेल कनेक्शन देने पर लगी रोक हटा दी गई है। जिसका सीधा लाभ करीब एक लाख किसानों को मिलेगा। 50 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना भी शुरू की जा रही है। इसके अलावा किसानों के निजी ट्यूबवेल को रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2400 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक विकास के दृष्टिगत अयोध्या के विकास के लिए 100 करोड़, अयोध्या एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़, प्रयागराज, महाकुंभ के लिए 2500 करोड़, धर्मार्थ मार्गों के विकास के लिए 1750 करोड़, प्रधानमंत्री आवास के लिए 2441 करोड़ प्रस्तावित किए गए है।

 

 

Related Articles

Back to top button