दो गांवों में गैस चूल्हे की गैस लीक, दो महिलाएं तीन बच्चे झुलसे
फोटो:जी३ आंख से झुलसी महिलाएं और बच्चे
जसवंतनगर(इटावा)।क्षेत्र के दो गांव में जैसे कि गैस लीक होने से दो महिलाएं और तीन बच्चे झूलस गए जिनका इलाज जिला अस्पताल और सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में हो रहा है।
पहली घटना क्षेत्र के नगला घनू गांव में हुई घटित जब गैस चूल्हे की गैस लीक होने से लगी आग से दो महिलाएं और तीन बच्चे झुलस गए।
सोमवार सुबह उपरोक्त गांव निवासिनी रीना राजपूत (28 वर्ष) पत्नी चंदन राजपूत ने चाट बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हा जलाया तो गैस लीक होने के चलते आग लग गई, जिस कारण उसके तीन बच्चों के साथ स्वयं भी झुलस गई। बच्चों में चांदनी( 6 वर्ष), रिया(3 वर्ष) और गणेश( 2 वर्ष) बुरी तरह जल गए, जिन्हे पारिवारीजनों द तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले गए और भर्ती कराया।
जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
तीनों की हालत खतरे से बाहर है।
दूसरी घटना की सूचना नगला भिखन गांव से मिली है । ग्राम निवासिनी प्रीति पत्नी अशोक कुमार खाना बनाने के दौरान जल गई, पहले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया ,जहाँ गंभीर हालत के चलते उसे डॉक्टरों ने सैफई पीजीआई के लिए रैफर कर दिया गया । वह50%से ज्यादा झुलसी बताई गई है।
*वेदव्रत गुप्ता
_____