ओरैया कृषक सेवा केंद्र मधवापुर में किसानों को केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने लाइव किया सम्बोधन

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

 

कंचौसी /औरैयाआज कृषक सेवा केन्द्र मधवापुर ब्लाक सहार जनपद औरैया में किसानों की बैठक में लाइव प्रसारण के तहित केंद्रीय सहकारिता व ग्रह मंत्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन में भारत की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहकारिता का बड़ा योगदान है जो देश की पाँच टिलियन अर्थ व्यवस्था का सपना इसके माध्यम से पूरा हो सकता है यही प्रधानमंत्री का सहकार से समृद्धि इस अवसर पर केन्द्र के संचालक श्याम जी मिश्रा, अजीत शुक्ला, रमेश चौहान, सनी दोहरे, यूनुस खान, बबूल सिंह आदि किसानो ने प्रसारण देखने के साथ सहकारिता से किसानो के योगदान पर चर्चा की।
*फोटो- मधवापुर गाँव में इफको द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते किसान*

Related Articles

Back to top button