“गायत्री और रिया” का श्री मुलायम सिंह इंटर कॉलेज रायनगर में  जोरदार अभिनंदन

*दोनों बेटियां जिले की गौरव     *इनमे रिया कालेज की पूर्व छात्रा


फोटो:- श्री मुलायम सिंह इंटर कॉलेज राय नगर में गायत्री यादव और रिया यादव का अभिनंदन करते प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह यादव
   
जसवंतनगर(इटावा)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित चयन  परीक्षा में जिला इटावा से  इकलौती चयनित “पीपीएस” गायत्री यादव  तथा सीएचसी  सैफई में कार्यरत डॉक्टर रिया यादव को श्री मुलायम सिंह इंटर कालेज रायनगर में  सम्मानित किया गया ।   
      रिया यादव  रायनगर कालेज की मेधावी छात्र छात्राओं में शामिल और पूर्व छात्रा रही है।वर्तमान में  वह सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र(सीएचसी), सैफई  में अधीक्षक पद  पर कार्यरत है । अपनी स्वास्थ्य सेवाओं से वह चिकित्सा क्षेत्र में नाम ऊंचा कर रही है। 
      दोनों होनहार बेटियों  गायत्री और रिया का  कालेज की ओर से अभिनंदन करते कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह यादव ने कहा कि इन दोनों बेटियों ने न केवल अपने परिजनों का नाम गौरवान्वित किया है, बल्कि”बेटी बचाओ और बेटियों को पढ़ाओ”,के लिए समाज को प्रेरित भी किया है।
   प्रधानाचार्य ने साथ ही  कहा कि हमें खुशी है कि यह दोनों मेधावी छात्राएं अपनी मेहनत और लगन की दम पर उच्च पदों पर आसीन हुई हैं।  अपने कॉलेज, जनपद और उत्तरप्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके अभिनंदन के इस कार्यक्रम से हमारे कॉलेज के विद्यार्थी अवश्य ह प्रेरित हो रहे हैं।
 अभिनंदन के इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षक नेता और सपा जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, डॉ अजीत यादव, रामचरित मिश्रा, ऋषि मिश्रा, ओम प्रकाश, शिवराज सिंह, वेद प्रकाश, शिवप्रताप सिंह, विशेष यादव, निर्मला, शकुंतला, प्रदीप विश्वकर्मा, राम नरेश, भानु प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार, कृष्णाकांत, अभिषेक कुमार, राकेश कुमार, शैलेंद्र, बृजेंद्र कुमार, राम निवास  सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने दोनों का करतल ध्वनि से स्वागत किया।
     पीपीएस चुनी गई गायत्री यादव,ग्राम सुन्दर पुर, बिजौली, इटावाकी निवासिनी है उसके पिता  एक साधारण किसान है, जबकि उसका भाई  कस्टम विभाग मुंबई में तैनात है। उसने जनता इंटर कालेज व  महाविद्यालय मे पढ़ाई की है।
____
  *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button