लोकसभा चुनाव में जुटे राजनीतिक दल -सपा पीडीए की राह पर चलकर कर रही संवाद -भाजपा कलस्टर टीमांे के साथ कर रही बैठकंे

 

इटावा। लोकसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी जुट गई है। आरक्षित लोकसभा सीट पर दावेदारों ने अपनी अपनी दावेदारी शुरू कर दी हैं। दोनों ही पार्टियों के दावेदारों ने होर्डिंग बैनर और पार्टी के जिला नेतृत्व को आवेदन भी देना शुरू कर दिए हैं। भाजपा ने अपने कलस्टर टीम गठित कर दी है और उनके साथ बैठकें कर रही है।

समाजवादी पार्टी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ पीडीएफ फार्मूले पर काम करना शुरू कर दिया है। दो बार से इटावा लोकसभा सीट भाजपा के खाते मंे जाती रही है तो इस बार भी भाजपा इस सीट से फिर से जीत के दावे कर रही है लेकिन समाजवादी पार्टी इस सीट पर फिर से पकड़ बनाने का प्रयास कर रही है। लोकसभा में इटावा, औरेया, व कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा शामिल है। लोकसभा के प्रत्याशी बनने के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताआंे की दाबेदारी बढ़ती दिख रही है और भारतीय जनता पार्टी के भी कई दावेदार लोकसभा मंे ताल ठोकने के लिए तैयार है। भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी की टक्कर लोकसभा देखने मंे को मिलेगी। क्यांेकि 2019 में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद ने लगभग 50 हजार वोट से जीत हासिल कर समाजवादी पार्टी के ही लोकसभा का सीट का ऊंट किस पार्टी की करवट बैठेगा यह चुनाव के नतीजांे के बाद ही पता चल सकेगा लेकिन इटावा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां दिखाई देने लगी है। जैसे जैसे मौसम का तापमान बढ़ रहा है वैसे ही चुनाव की सरगर्मियां तेज होती दिख रही है। सपा भाजपा के नेताआंे ने लोकभा सीट के दावेदारांे ने होर्डिंग बैनर लगाकर अपनी अपनी सीट के दावेदारियां शुरू कर दी है। प्रदेश में सत्तारूढ़ व विपक्षी दल चुनाव की तैयारियांे में जुट गए है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने बताया कि हमारे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो हम लोगांे को निर्देश दिए है। पीडीए फार्मूले के तहत हर सेक्टर वाइज एक मीटिंग होनी है। इस मौके पर वीरू भदौरिया, उदयभान सिंह, आशीष राजपूत, सचिन यादव, उमेश राजपूत डुल्ले मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button